Shayari for Teachers day 2019 in Hindi, Teachers Day Shayari in Hindi, Teachers Day Special Hindi Shayari शिक्षक दिवस प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को भारत में मनाया जाता है . शिक्षक दिवस भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक हैं . यह प्रत्येक वर्ष शिक्षकों के योगदान के लिये उनके सम्मान में मनाया जाता है .
Teacher’s Day को कई प्रकार से मनाया जाता है . इस दिन छात्र अपने शिक्षक को Teachers Day Cards , Colorful flowers और अन्य कोई उपहार देते हैं इस दिन छात्र अपने शिक्षक मुबारक बाद देते हैं और उनके लिये अच्छे विचार या शायरी बोलने की कोशिश करते हैं .
Contents
- 1 Teachers Day Hindi Shayari 2019, Shikshak Diwas Par Shayari in Hindi
- 1.0.1 Shayari on Teacher’s day in Hindi
- 1.0.2 Teachers Day Par Shayari
- 1.0.3 Shayari for Teachers day 2019 in Hindi
- 1.0.4 Teacher Ke liye Shayari in Hindi
- 1.0.5 Happy Teachers Day Messages 2019
- 1.0.6 Teachers Day Special Hindi Shayari
- 1.0.7 Happy Teachers Day Sms in Hindi
- 1.0.8 Happy Teachers Day Wishes in Hindi
- 1.0.9 शिक्षक दिवस की शायरी हिंदी में
- 1.0.10 Conclusion
Teachers Day Hindi Shayari 2019, Shikshak Diwas Par Shayari in Hindi
टीचर्स दिवस की शायरी , शिक्षक दिवस पर शायरी 2019, शिक्षक दिवस पर हिंदी शायरी, शिक्षक दिवस की शायरी हिंदी में , शिक्षक दिवस शायरी,, Teachers day पर शायरी, Teachers’ day की शायरी 2019, 2019 शिक्षक दिवस शायरी हिंदी में , Shikshak Diwas पर शायरी, शिक्षक दिवस बधाई शायरी, शिक्षक दिवस पर शायरियों का संग्रह हिंदी में 2019, शिक्षक दिवस मुबारकबाद शायरी, शिक्षक दिवस पर कविता शायरी, शिक्षक दिवस शुभ कामनाएं शायरी, शिक्षक दिवस अनमोल वचन, हैप्पी शिक्षक दिवस शायरी, शिक्षक दिवस पर भाषण, टीचर्स डे हिंदी शायरी, शिक्षक दिवस पर बधाई सन्देश, टीचर्स डे पर हिंदी शायरी .
2019 Teacher Day Shayari, Shikshak Diwas Par Shayari in Hindi 2019, Happy Teachers’ Day Hindi Shayari 2019 5th september , Shikshak Diwas Ki Shayari, Shero shayari on Teachers day in hindi, Teachers Days Shayari in Hindi Language, teachers day essay in hindi, teachers day poems, teachers day quotes, Teachers day whatsapp message,Teachers day wishes, images, Teacher day speech in hindi for student 2019, SMS in hindi, Teacher day shayri, Teacher student shayari, Teacher Student Shayari, Best Teachers Day Hindi Shayari for Students, Teachers day hindi 2 line shayari, Teachers Day Badhai Sandesh, Teachers day Par Teacher Ke Liye Shayari in Hindi, SMS in hindi, Teachers Day Special Hindi Shayari .
(1)
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
” हैप्पी टीचर्स डे “
(2)
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teachers Day to all
(3)
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार
” हैप्पी टीचर्स डे ”
(4)
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल
” हैप्पी टीचर्स डे ”
(5)
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख
” हैप्पी टीचर्स डे ”
Shayari on Teacher’s day in Hindi
(1)
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान .
” हैप्पी टीचर्स डे ”
(2)
गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार .
” हैप्पी टीचर्स डे ”
(3)
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से .
” हैप्पी टीचर्स डे ”
Teachers Day Par Shayari
(1)
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
Happy Shikshak Divas
(2)
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप
Happy Shikshak Divas
Shayari for Teachers day 2019 in Hindi
(1)
गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव, बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय
” हैप्पी टीचर्स डे ”
(2)
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
” हैप्पी टीचर्स डे ”
Teacher Ke liye Shayari in Hindi
(1)
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ
” हैप्पी टीचर्स डे ”
(2)
गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा, गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः
हैप्पी टीचर्स डे
Happy Teachers Day Messages 2019
(1)
जो बनाये हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम
“Happy Teacher’s Day”
(2)
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद .
“Happy Teacher’s Day”
Teachers Day Special Hindi Shayari
(1)
दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें .
“Happy Teacher’s Day”
(2)
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है.
“Happy Teacher’s Day”
Happy Teachers Day Sms in Hindi
(1)
सत्य का पाठ जो पढ़ाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसन बनाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये .
“Happy Teacher’s Day”
(2)
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप .
“Happy Teacher’s Day”
Happy Teachers Day Wishes in Hindi
(1)
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार .
“Happy Teacher’s Day”
(2)
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना
“Happy Teacher’s Day”
शिक्षक दिवस की शायरी हिंदी में
(1)
अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते .
“Happy Teacher’s Day”
(2)
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ .
“Happy Teacher’s Day”
यह भी पढ़ें..
Conclusion
उम्मीद करते है आपको हमारी ये शिक्षक दिवस पर शायरी पसंद आयेगी . आप अपने टीचर्स के साथ उनके योगदान का सम्मान करते हुये उनके साथ शेयर करे और उन्हें Wish करे .