SSC Kya hai, SSC full form in Hindi, SSC Ki Taiyari Kaise Kare – दोस्तों आज हम जानेंगे एसएससी के बारे में एसएससी क्या है , एसएससी का पूरा नाम क्या है , एसएससी की तैयारी कैसे करे , एसएससी का exam देने के लिये योग्यता क्या है , एसएससी का exam pattern क्या है , एसएससी से सम्बंधित और भी जरुरी जानकरी को हम जानेंगे .
SSC Full Form In Hindi
एसएससी का पूरा नाम हिन्दी में
कर्मचारी चयन आयोग
SSC Full Form In English
SSC ka full form / Full Form Of SSC
Staff Selection Commission
SSC CGL Full Form
Combined Graduate Level Examination
SSC CHSL Full Form
Combined Higher Secondary Level Examination
SSC GD Full Form
SSC Constable General Duty
SSC CPO Full Form
Central Police Organisation
SSC Kya Hai
SSC मतलब कर्मचारी चयन आयोग जिसकी स्थापना सन 1977 में हुई थी . यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता है . Staff Selection Commission केंद्र सरकार के अधीन काम करती है . इसका Headquarters नई दिल्ली में है .
इसकी स्थापना एक संसद सीमिति के रिपोर्ट कार्ड पर 4 नवंबर 1975 को हुई थी . इसका उदेश्य निम्न श्रेणी के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करना|. तब इसका नाम था “सेवा चयन आयोग”. 26 सितम्बर 1977 को फिर इस संगठन में कुछ प्रशासनिक सुधार हुए और इसका नाम भी बदलकर “कर्मचारी चयन आयोग” रख दिया गया .
SSC Me Kya Hota Hai
एसएससी एक selection board है जिसके अंतर्गत कई तरह के exam कराये जाते है .
जैसे –CGL ,CHSL ,Steno ,JE ,CAPF ,JHT . आयोजित करता है .
SSC CGL kya hai
SSC CGL Full form – Combined Graduate Level Examination होता है . जो किसी भी स्नातक के बाद दी जा सकती हैं . यदि आप इस exam को पास कर लेते है तो आपको इन पदों पर नियुक्ति की जा सकती है . जैसे – खाद्य विभाग , आयकर अधिकारी , ऑडिटर आदि .
SSC CHSL Kya hai
SSC CHSL Full form – Combined Higher Secondary Level Examination होता है . 12वी पास करने के बाद इस exam के लिये फॉर्म apply कर सकते है . इस परीक्षा को पास करने से इन पदों पर नियुक्ति की जाती है जैसे – LDC, Clerk आदि .
Steno kya hai
Stenography आशुलिपि में Career बनाने वाले छात्र यह exam दे सकते हैं . इस पद के लिए वही उमीदवार उपयुक्त है जिसको 12th के साथ हिंदी और इंग्लिश में typing टाइपिंग आती हो . इसमें हिंदी टाइपिंग के लिए आप को 1 मिनट में 25 से 80 शब्द टाइप करने होंगे और इंग्लिश मे 30 से 100 शब्द एक मिनट में SSC इसमें बदलाव भी कर सकता है . इसके लिए आप को SSC की विज्ञप्ति पढ़ना जरूरी है .
JE kay hai
JE Full form – Junior Engineer होता है . इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्र के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता है .इस exam को पास करने के बाद भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजिनियर की पोस्ट पर काम करने का मौका मिल सकता हैं .
CAPF kya hota hai
CAPF Full Form – Central Armed Police Force होता है . ये exam भारत की केंद्र सरकार में पुलिस कर्मचारी हेतु नौकरी करने के लिए होती है, इस परीक्षा को पास कर के आप अपना पुलिस कर्मचारी बनने का सपना पूरा कर सकते है .
JHT kya hota hai
JHT full form – Junior Hindi Translators होता है . इस परीक्षा को पास करने के बाद आप हिन्दी अनुवादक के पद पर कार्य करने का मौका पा सकते हैं इसके लिए आपकी हिन्दी और इंग्लिश दोनों पर मजबूत पकड़ होनी चाहिये . इसके लिए आप के पास किसी भी भारतीय सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उसके समकक्ष से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए .
SSC Exam Pattern
SSC का exam pattern भी अन्य Competitive Exams कि तरह ही होता हैं जिसमे Maths, English & Reasoning से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है , और अधिक जानकारी के लिये आपने ऊपर बताये गए जिस भी एग्जाम का फॉर्म डाला है आप उस परीक्षा का सिलेबस ssc.nic.in से download कर सकते है .
SSC Ka Syllabus
एसएससी के exam के syllabus क्या है आइये जानते है .
SSC CGL Ka Syllabus
यह exam वह Student दे सकते है जिन्होंने अपनी Graduation पूरी कर ली है . यह एग्जाम चार स्टेज में लिया जाता है .
यह exam Tier-1,Tier-2, Tier-3 हर Student के लिए जरुरी है जबकि Tier-4 उनको को देना पड़ता है जिनकी पोस्ट में Computer Typing की जरुरत होती है .
SSC CGL Tier-1 (प्रारंभिक परीक्षा)
- General intelligence and Reasoning .
- General Awareness .
- Quantitative Aptitude .
- English Comprehension .
SSC CGL Tier-2 (मुख्य परीक्षा)
- Quantitative Abilities .
- English language and Comprehension .
- Statistics .
- General Study (finance & economics .
SSC CGL Tier-3
- डिस्क्रिप्टिव टेस्ट ( Hindi / English )
SSC CGL Tier-4
- Data Entry Speed Test (DEST) .
- Computer Proficiency Test (CPT) .
SSC CGL Post Name
- Assistant Audit Officer .
- Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG .
- Assistant Enforcement Officer (AEO) .
- Assistant (CVC) .
- Assistant (AFHQ) .
- Assistant (Ministry of Railway) .
- Assistant (Intelligence Bureau) .
- Assistant Section Officer (CSS) .
- Auditor C&AG .
- Auditor CGDA .
- Auditor CGA .
- Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others .
- Inspector Examiner (CBEC) .
- Income Tax Inspector (CBDT) .
- Assistant (MEA) .
- Central Excise Inspector (CBEC) .
- Preventive Officer Inspector (CBEC) .
- Sub Inspectors (CBI) .
- Assistant (Other Ministries) .
- Divisional Accountant (CAG) .
- Inspector (Narcotics) .
- Assistant (Other Ministries) .
- Sub Inspectors (NIA) .
- Statistical Investigator .
- Inspector (Dept. of Post) .
- Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics) .
- Tax Assistant CBEC .
- Tax Assistant CBDT .
- Senior Secretariat Assistant .
- Compiler (Registrar General of India) .
SSC CHSL Ka Syllabus
इस exam को 12वी पास करने करने छात्र दे सकते है . यह exam तीन स्टेज में होता है .
Tier-1. – Computer Based Examination .
Tier-2. – Descriptive Paper .
Tier-3. – Typing Test / Skill Test .
SSC CHSL Subject
- English Language .
- General intelligence .
- Quantitative Aptitude .
- General Awareness .
SSC Ki Taiyari Kaise Kare
- एसएससी ली तैयारी करने के लिये सबसे पहले आप एक time table बनाये सभी विषय के अनुसार और उस time table को पूरा follow करे .
- जो भी विषय आपका weak हो उसमे ज्यादा समय देने की कोशिश करें .
- एसएससी के जिस किसी भी exam की तैयारी आप करना चाहते है उससे सम्बंधित कोई अच्छी कोचिंग join करे .
- आप एक नोट बुक भी तैयार करे उसमे जरुरी point को नोट करे. जिससे दुबारा आपके समय की बचत हो .
- exam से सम्बंधित internet की मदत ले .
- पुराने question पेपर solve करने की कोशिश करे .
- पेपर और मैगज़ीन पढने की कोशिश करे .
- सबसे जरुरी बात शारीर से स्वस्थ रहने की पूरी कोशिश करे , क्योंकि स्वस्थ शारीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का विकास होता है .
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना एसएससी के बारे SSC Kya hai , SSC full form in Hindi क्या है , SSC ki taiyari kais kare , एसएससी का exam देने के लिये योग्यता क्या है , एसएससी का exam pattern क्या है , एसएससी से सम्बंधित और भी जरुरी जानकरी को हमने जाना .
उम्मीद करते है आपको SSC Kya hai , SSC full form in Hindi तथा एसएससी से जुड़ी हर जानकारी पूरी तरह से समझ में आ गया होगा . यदि आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप comment box में comment कर सकते है , हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे .
यह भी जानें…
- Polytechnic क्या है , polytechnic कैसे करे , polytechnic करने के फायदे क्या है .
- PCS क्या है , PCS full form क्या है , PCS की तैयारी कैसे करे .
दोस्तों आपको SSC Kya hai , SSC full form in Hindi और एसएससी से सम्बंधित सभी जानकारी कैसी लगी और यदि आपका कोई सुझाव हो तो हमे comment करके जरुर बतायें और यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर शेयर जरुर करें .