Paytm Kaise Chalaye, Paytm Se Payment Kaise Kare – दोस्तों आज हम जानेंगे कैसे आप किसी को पेटीएम के द्वारा पेमेंट कर सकते है , कैसे आप कुछ भी खरीदने के बाद कैशलेस पेमेंट कर सकते है , वो भी बड़ी ही आसानी से आइये जानते है .
आज का समय डिजिटल हो गया है और आज हर जगह कैशलेस को बढावा दिया जा रहा है और आज हर कोई कॅश के झंझट में न पडके डायरेक्ट paytm के द्वारा पेमेंट करते है . इसमें कभी – कभो offer भी आते रहते है जिससे आपको और भी फायदा रहता है .
Paytm Se Payment Kaise Kare
आप किसी को पेमेंट UPI और Paytm Wallet के द्वारा कर सकते है . आज हम जानेंगे की कैसे आप UPI के माध्यम से डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकते है .
स्टेप 1
पेटीएम के द्वारा पेमेंट करने के लिये सबसे पहले आप एप्प open करके लॉग इन कर ले .
स्टेप 2
अब Paytm के Home पेज पर आपको सबसे ऊपर “Pay” का Button दिखाई देगा आपको उस पर Click करे .
स्टेप 3
यहाँ पर पेमेंट करने के लिये आपके पास दो विकल्प होंगे .
- जिसे आप पेमेंट करना चाहते है उनका QR code है तो use स्कैन करे .
- दूसरा विकल्प है , मोबाइल नंबर के द्वारा आप पेमेंट कर सकते है , यदि उनका नंबर पेटीएम में Register है
स्टेप 4
- अब आप जितना भी अमाउंट पे करना चाहते है , वो enter करे .
- Pay पर टच करे .
स्टेप 5
अब आपको एक बार कन्फर्म करना है , यहाँ पर आप एक चेक कर ले अमाउंट और जिसको पैसा पे करना है उसका डिटेल्स उसके बाद Confirm Money Transfer पर tap करे .
स्टेप 6
- अब आपसे आपका UPI माँगा जायेगा , यहाँ पर आप अपना UPI पिन enter करे .
अब आपको Paise Send होने का SMS आ जायेगा तो देखा दोस्तों आपने कितना आसान है Paytm Account से किसी को payment करना .
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना Paytm Se Payment Kaise Kare कैसे आप UPI के द्वारा आसानी पेटीएम से पेमेंट कर सकते है , उम्मीद करते है ये जानकारी आपको आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा , यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमे Comment करके जरुर बताये .