What is NDA in Hindi, NDA Full Form in Hindi, NDA kya hai – दोअतो आज हम जानेंगे NDA Exam के बारे में NDA क्या है , एनडीए के लिये योग्यता क्या है , एनडीए कैसे join करे , एनडीए के लिये उम्र सीमा क्या है , एनडीए की तैयारी कैसे करे , एनडीए का exam pattern क्या है , एनडीए का syllabus क्या है एनडीए से सम्बंधित और भी जरुरी जानकारी को हम जानेंगे .
NDA Full Form In Hindi
एनडीए का हिन्दी में पूरा नाम
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
NDA Full Form In English
NDA ka Full Form
NATIONAL DEFENSE ACADEMY
NDA Kya Hai
NDA भारत की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है ,मूल रोप्प से भारतीय सशस्त्र बालों की सयुंक्त सेवा अकादमी है . जिसमें तीनों प्रमुख सेवाओं- सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए उमीदवारों को प्रशिक्षित किया जाता है , जो भी छात्र भारत देश की सेवा करना चाहते है वे इन तीनों प्रमुख सेवाओं में से किसी को ज्वाइन कर सकते है .
इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा वर्ष में 2 बार आयोजित कराया जाता है , इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप भारत की तीनों सेनाओं में से किसी एक को ज्वाइन कर सकते है . NDA दुनिया की पहली त्रिकोणीय सेवा अकादमी है .
NDA Kaise Join Kare
NDA join करने के लिये आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा तथा तैयारी करके NDA के exam को पास करना होगा इसके आलावा भी आपको कई टेस्ट को पास करना होगा आइये जानते है विस्तार से .
NDA Ke Liye Yogyta Eligibility For NDA
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिये .
- NDA Exam के लिए अविवाहित पुरूष ही Apply कर सकते है .
- NDA के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिये .
NDA Ke Liye Qualification / Qualification For NDA
NDA की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये . यदि आप भारतीय वायु सेना या भारतीय नौसेना को join करना चाहते है , तो आपको भौतिक विज्ञान और गणित के साथ 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है , जो उम्मीदवार आर्मी के लिए apply करना चाहते है उनका 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है , आर्मी के लिये उम्मीदवार अपने विषय के अनुसार अलग-अलग post के लिये apply कर सकते है .
आयु सीमा / NDA Age Limit
NDA की परीक्षा के लिये Apply करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 16.5 तथा अधिकतम 19 वर्ष के मध्य होना चाहिये .
शाररिक दक्षता / NDA Physical Requirements
NDA Physical Fitness Test में Army व Air Force के लिए उम्मीदवार के शरीर का वजन उसके लम्बाई के हिसाब से तय किया जाता है और NAVY में अलग प्रक्रिया है .
- Army व Air force के लिए 152-183 सेंमी लम्बाई के लिये वजन 42.5 Kg से 66.5 Kg के मध्य होना चाहिये .
- NAVY में 152-183 सेंमी लम्बाई वालेउम्मीदवार का वजन 44 Kg से 67 के मध्य होना चाहिये .
- उम्मीदवार को 2.4 किमी की दूरी 15 मिनट में पूरी करनी होगी , उन्हें 20 बार उठक-बैठक भी करना पड़ता है .
NDA Selection Process / NDA चयन प्रक्रिया
- चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी लिखित परीक्षा और साक्षात्कार .
- परीक्षा में दो विषयों प्रश्न किए जाते है गणित और सामान्य योग्यता .
लिखित परीक्षा में सफल उमीदवारों को SSB (सेवा चयन बोर्ड) द्वारा आयोजित साक्षात्कार के लिये बुलाया जाता है .
NDA Exam Pattern In Hindi
NDA की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, इसका आयोजन संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है .
- NDA Exam में 2 Paper होते है . लिखित परीक्षा मुख्य रूप से गणित और सामान्य योग्यता पर आधारित होती है .
- NDA Exam में कुल 270 प्रश्न पूछे जाते है जिनमें से 120 प्रश्न गणित के, बाकि के 150 प्रश्न सामान्य योग्यता के पूछे जाते है .
- गणित के लिए 300 और सामान्य योग्यता के लिए 600 अंक निर्धारित होते है .
- NDA की परीक्षा कुल 900 अंकों की होती है
- दोनों विषय का समय 2.30-2.30 घंटे का होता है .
- गलत जवाब देने पर Negative Marking भी होती है .
- यहाँ प्रश्न दोनों भाषा में मिलते है Hindi और English .
यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष अप्रैल और सितम्बर माह में आयोजित की जाती है
Interview
- सेना और नौसेना के उमीदवारों को यहाँ बुधि और व्यक्तिगत प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है .
- वायुसेना सेना उमीदवारों को यहाँ पायलट योग्यता प्रशिक्षण से भी गुजरना पड़ता है .
- सेवा चयन बोर्ड (SSB) साक्षात्कार के 900 अंक होते है .
- यह इंटरव्यू 4 से 5 घंटे का होता है .
NDA Exam Syllabus
यदि आप NDA की परीक्षा को पास करना चाहते है तो तैयारी करने के लिये आपको इसके syllabus के बारे में जरुरर पता होना चाहिये . आइये जाते है इसके बारे में .
NDA के Syllabus में 2 Subject होते है General Ability और Maths .
- General Ability में English और General Knowledge के प्रश्न पूछे जाते है और History, Geography, Economics से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जाते है .
- Maths में आपसे बीजगणित (Algebra), त्रिकोणमिति (Trigonometry), समाकलन गणित (Integral Calculus), अंतर कलन (Differential Calculus), आदि से प्रश्न पूछे जाते है .
NDA Ki Taiyari Kaise Kare
- NDA Exam की तैयारी करने के लिये सबसे पहले syllabus को अच्छी तरह से समझ ले .
- syllabus को समझने के बाद एक Time Table विषयों के हिसाब से बनाये और टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई करने की पूरी कोशिश करे.
- जो भी विषय weak हो उसमे ज्यादा समय दे .
- आपको सबसे ज्यादा Maths Subject को Strong बनाना होगा, Maths पर ज्यादा ध्यान दे .
- NDA Exam के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को solve करने की कोशिश करे , जिससे आपको परीक्षा के बारे में जानकारी हो जाएगी .
- General Knowledge को तैयार करने के लिये प्रतिदिन न्यूज़ पेपर पढ़े और मासिक पत्रिका पढ़े .
- जरुरत पढने पर किसी अच्छी कोचिंग को join करे .
- Internet के माध्यम से परीक्षा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करे .
Coclusion
दोस्तों आज हमने जाना NDA के परीक्षा के बारे में NDA kya hai , NDA full form in Hindi क्या है , एनडीए के लिये योग्यता क्या है , एनडीए कैसे join करे , एनडीए के लिये उम्र सीमा क्या है , एनडीए की तैयारी कैसे करे , एनडीए का exam pattern क्या है , एनडीए का syllabus क्या है एनडीए से सम्बंधित और भी जरुरी जानकारी को हमने जाना .
उम्मीद करते है आपको NDA kya hai , NDA full form in Hindi तथा NDA exam से जुड़ी हर जानकारी पूरी तरह से समझ में आ गया होगा . यदि आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप comment box में comment कर सकते है , हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे .
दोस्तों आपको NDA kya hai , NDA full form in Hindi और NDA से सम्बंधित सभी जानकारी कैसी लगी और यदि आपका कोई सुझाव हो तो हमे comment करके जरुर बतायें और यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर शेयर जरुर करें .