Income Tax Officer Salary, Income Tax Officer Kaise Bane, Qualification for Income Tax Officer – दोस्तों आज हम जानेंगे इनकम टैक्स ऑफिसर के पद के बारे में कैसे आप एक इनकम टैक्स ऑफिसर बन सकते है , इसके लिये क्या योग्यता होनी चाहिये , इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिये परीक्षा syllabus क्या होता है और कैसी इसकी तैयारी करे , जब आप एक इनकम टैक्स ऑफिसर बन जायेंगे तो आपको वेतन कितना मिलेगा ये सभी बातें आज हम जानेंगे .
यदि आपका सपना एक इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का है और आप इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते है , तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है . आज हम आपको Income Tax Officer Kaise Bane इसके बारे में सभी जानकारी देंगे .
भारत सरकार की आय का प्रमुख स्त्रोत इनकम टैक्स या आयकर विभाग होता है और इनकम टैक्स ऑफिसर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के रूप में आयकर संबंधी मामलों के कार्य करता है . इनकम टैक्स ऑफिसर को आमतौर पर ITO के रूप में जाना जाता है . ITO की ये जिम्मेदारी रहती है , जो भी व्यक्ति या बिजनेसमैन टैक्स नहीं जमा करते है उन्हें पकडे और उन्हें विभाग की तरफ से नोटिस भेजे , और उन्हें उनके वास्तविक आय के अनुसार टैक्स वसूला जा सके .
Contents
- 1 Income Tax Officer Kaise Bane
- 1.0.1 Income Tax Officer Ke Liye Yogyata
- 1.0.2 Income Tax Officer Ke Liye Qualification
- 1.0.3 Age Limit For Income Tax Officer / आयु सीमा
- 1.0.4 इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए शारीरिक योग्यता
- 1.0.5 Income Tax Officer Exam Syllabus & Exam Pattern
- 1.0.6 Income Tax Officer Selection Process
- 1.0.7 Income Tax Officer Salary
- 1.0.8 Conclusion
Income Tax Officer Kaise Bane
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने इसके बारे में हम जानेगे , लेकिन उससे पहले ये समझ लेते है इनकम टैक्स होता क्या है . भारत में टैक्स को दो बागों में बाटा जा सकता है पहला प्रत्यक्ष कर और दूसरा अप्रत्यक्ष कर, जिस टैक्स को आप अपनी आय के अनुसार सरकार को सीधे जमा करते है वह प्रत्यक्ष कर वह होता , और जिस टैक्स को आप सीधा नहीं जमा करते है बल्कि कोई और आपसे लेकर जमा करता है उसे अप्रत्यक्ष कर कहते है जैसे – होटल , शॉप और ई-कॉमर्स वेबसाइट आदि इन सभी जगह पर आपके द्वारा खरीदे जाने वाले सामान या आपके द्वारा ली जाने वाली सेवा पर आपसे टैक्स लेती है .
Income Tax Officer Ke Liye Yogyata
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने क्या लिये क्या योग्यता होनी चाहिये आइये जानते है .
Income Tax Officer Ke Liye Qualification
इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है , तभी आप इसके लिये फॉर्म apply कर सकते है .
Age Limit For Income Tax Officer / आयु सीमा
- इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए .
- OBC वर्ग के उम्मीदवार को 3 वर्ष की छूट दी जाती है .
- SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें 5 वर्ष की नियमानुसार छूट दी जाती है .
- PWD उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है .
इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए शारीरिक योग्यता
पुरूष
उँचाई ( height ) – 157.5 सेमी
सीना फुलाया हुआ ( chest ) – 81 सेमी
पैदल चलकर 15 मिनिट मे 1600 मीटर दूरी
साइक्लिंग कर के 30 मिनिट मे 8km दूरी तय करना
महिलाएं
उँचाई ( height ) – 152 सेमी
वजन ( Weight ) – 48 सेमी
पैदल चलकर 20 मिनिट मे 1 KM दूरी
साइक्लिंग कर के 20 मिनिट मे 3KM दूरी तय करना
Income Tax Officer Exam Syllabus & Exam Pattern
आयकर विभाग मे अधिकारी बनने के लिए SSC द्वारा SSC CGL परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं . SSC CGL की यह परीक्षा 2 चरणों में ली जाती है .
Income Tax Officer Selection Process
- Preliminary Exam ( प्रारम्भिक परीक्षा )
- Main Exam ( मुख्य परीक्षा )
- Interviews ( साक्षात्कार )
1 . PRELIMINARY EXAM – प्रारम्भिक परीक्षा
यह परीक्षा इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए पहला चरण होता है इसमे SSC की CGL परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार को शामिल किया जाता है .
इसमे Objective टाइप के 200 प्रश्न पूछे जाते है , जिसको Solve करने के लिये आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है .
Income Tax Officer Syllabus
विषय | प्रश्न स० | अंक | समय |
जनरल इंटेलिजेंस और जनरल अवेयरनेस | 100 | 100 | 2 घंटे |
अंकगणित | 100 | 100 | 2 घंटे |
2 . MAIN EXAM – मुख्य परीक्षा
इस परीक्षा में वही उम्मदीवार शामिल हो सकते है जो पहली परीक्षा को पास कर लेते है . इस परीक्षा में 4 पेपर आयोजित किए जाते है .
Income Tax Officer Syllabus
विषय | अंक | समय |
सामान्य अध्ययन | 200 | 3 घंटे |
इंग्लिश | 100 | 2 घंटे 20 मिनट |
अंकगणित | 200 | 4 घंटे |
भाषा | 100 | 2 घंटे 40 मिनट |
संचार कौशल और लेखन | 200 | 2 घंटे 20 मिनट |
3. INTERVIEW ( साक्षात्कार )
दोनों चरणों में सफल हुये उम्मीदवार को साक्षात्कार लिए बुलाया जाता है जिसमे दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक परीक्षण भी किया जाता है . जिसके पश्चात् उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है . जिस किसी भी अभ्यार्थी का नाम मेरिट list शामिल होता है, उन अभ्यर्थियों को Income Tax Officer की Post के लिए चुन लिया जाता है .
Income Tax Officer Salary
एक आयकर विभाग अधिकारी – income tax officer की मासिक salary 9,300/- से 34,600/- रुपए तक होती हैं . ( सभी राज्य मे अलग अलग हो सकती है ) इसके अतिरिक्त उन्हें वाहन, कर्मचारी, निवास हेतु भवन आदि सुविधाए सरकार द्वारा प्रदान की जाती है .
Conclusion
दोस्तों आज आपने जाना Income Tax Officer Kaise Bane In Hindi , इसके लिये क्या योग्यता होनी चाहिये , इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिये परीक्षा syllabus क्या होता है , चयन प्रक्रिया क्या होता है , जब आप एक इनकम टैक्स ऑफिसर बन जायेंगे तो आपको वेतन कितना मिलेगा सभी जानकारियों को आपने जाना .
यह भी जानें…
उम्मीद करते है आपको Income Tax Officer Kaise Bane इसकी पूरी जानकारी सभी प्रक्रिया आप अच्छी तरह समझ गए होंगे , यदि आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमे Comment करके जरुर बतायें .