IFS Full Form – Indian Forest Service होती है . आईएफएस को हिंदी में भारतीय वन सेवा कहते है . आईएफएस भारत की 3 अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है, अन्य दो भारतीय पुलिस सेवा IPS और भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS है .
इसका गठन अखिल भारतीय सेवा 1951 के तहत वर्ष 1966 में किया गया था . यह UPSC द्वारा अधिकारीयों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाले परीक्षाओं में से एक है .
IFS Full Form
1: IFS
“INDIAN FOREST SERVICE”
“भारतीय विदेश सेवा”
2: IFS
“Indian Foreign Service”
“भारतीय विदेश सेवा “
भारतीय विदेश सेवा, भारत के विदेश संबध और कूटनीति के संचालन के जिम्मेदार होते है . भातीय विदेश सेवा IFS भारत सरकार की कार्यकारी शाखा सिविल सेवा ग्रुप A और B के तहत प्रशासनिक राजनयिक सिविल सेवा है .