Google Adsense Account Kaise Banaye यदि आपका कोई Blog या YouTube Channel है तो आपने ऐडसेंस का नाम तो जरुर सुना होगा जो ऑनलाइन विज्ञापन करने प्रोग्रामों में से सबसे बेस्ट है
आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने ब्लॉग या चैनल के लिये Google Adsense Account kaise Banaye .
ऐडसेंस के आलावा भी बहुत सारे ads कंपनियां मौजूद है, लेकिन कोई बात नहीं कि आप कौन-सा नेटवर्क का ads use करते है, आप जानते होंगे ऐडसेंस सबसे अच्छा है .
जब मैंने ब्लॉग्गिंग शुरू की तो ‘ऐडसेंस’मेरे लिये एक विदेशी कंपनियों की तरह लग रहा था . जब मैं ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिये सोचा तो, मुझे अपने दोस्तों से काफी मदत लेना पड़ा था, और मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं सही कर रहा है .
जो लोग नए है और ऐडसेंस को नहीं जानते है, यह एक गूगल द्वारा शुरू की गयी ऑनलाइन विज्ञापन कंपनी है पब्लिशर के लिये, जो ब्लॉग पर विज्ञापन को लगाते है और उस पर कोई क्लिक करता है तो वो पब्लिशर को पैसा देती है .
जिन लोगो को नहीं पता है कि गूगल ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाया जाता है, आज मैं इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ.
ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिये कुछ चीजों का होना जरुरी है जैसे –
- सबसे पहले तो आपके पास एक वेबसाइट या YouTube चैनल होना चाहिये .
- आपके पास एक Gmail ID होनी चाहिये .
- आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये, यदि आपकी उम्र इससे कम है तो आप अपने घर में किसी के ID का use कर सकते है, जो आपको ऐसा करने की permission देते हों .
Google Adsense Account Kaise Banaye
ऐडसेंस ने कुछ दिन पहले अकाउंट को approve करने की प्रकिया में कुछ बदलाव किया था :
- सबसे पहले अकाउंट बनाये
- अपने ब्लॉग में ऐडसेंस द्वारा दिए गए कोड को जोड़े .
- अब थोड़ा wait करे आपके blog का रिव्यु किया जायेगा जिसके बाद आपको mail करके बताया जायेगा Accept किया गया है या Reject हो गया है .
हालाँकि ऐडसेंस अकाउंट के अप्रूवल की प्रक्रिया थोड़ी लम्बी है, लेकिन ये प्रक्रिया सभी पब्लिशर के ऐडसेंस अकाउंट के लिये मदतगार ही साबित होगी .
ऐडसेंस अकाउंट के लिये apply करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले कि आपका ब्लॉग Adsense Policies का पालन कर रहा है .
AdSense Account कैसे बनाये Step-by-Step Full Guide
ऐडसेंस अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, लेकिन जो भी जानकारी भरते है अपनी जानकारी और address वो बिलकुल सही सही भरे जिससे आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो .
Step 1
सबसे पहले आपको Google Adsense Sign Up पेज पर जाना है .
अब आपको एक नया Google Account बनाने का विकल्प दिखाई देगा यहाँ पर आपको कुछ जरुरी जानकारी भरना है .
- Your Website – यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल टाइप करना है .
- your email address – इस जगह पर आपको अपना email id टाइप करना है .
- यदि आप ऐडसेंस के द्वारा कुछ सुझाव चाहते है अपने ईमेल पर तो yes पर tick करे नहीं तो no पर .
- अब आपको save and continue पर क्लिक करना है .
Step 2
अब आपके सामने एक नया पेज open होगा .
- यहाँ पर आपको अपना country select करना है मतलब आपको India को select करना है .
- अब आपको इसके terms and conditions के agreement पर yes पर tick कर देना है .
- अब आपको create account पर क्लिक करना है .
Step 3
अब आपके सामने जो पेज open होगा यहाँ पर और भी जानकरी भरना है इसको सावधानी पूर्वक सही-सही भरे .
- Account Type- आपकी Website किस type की है (अगर business Type की है तो business Select करे)
- अब आपको अपना address लिखना है .
- Name and Address– यहाँ आपका Name डाले.
- Address line 1 और 2 में अपना पता लिखे.
- City – यहाँ पर आपको अपने शहर का नाम लिखना है .
- Postal Code – यहाँ पर आपको अपने डाक का पिन code लिखना है .
- State – अपने राज्य का नाम लिखें .
- Phone Number – अपना मोबाइल नंबर लिखें .
- अब आपको सभी details को एक चेक कर लेंना है उसके बाद Submit पर क्लिक करे .
अब आपका ऐडसेंस अकाउंट बनकर ready हो गया है . आपके ईमेल पर एक msg आया होगा कन्फर्मेशन के लिये जिसे veryfy कर ले . इसके बाद अब जो भी blog add करना चाहते है उसे रिव्यु के लिये भेज कर approve होने पर विज्ञापन लगा सकते है .
- Google Adsense Approval कैसे पायें टॉप 10 ट्रिक्स 2020 .
- टॉप टिप्स Google Adsense से पैसे कैसे कमाये .
Blog Ko Adsense Se Kaise Jode
जब आपका अकाउंट बन जाता है, तो उसके बाद आपको अपना blog इसमें जोड़ना है जिससे आप उस पर विज्ञापन लगा सकते है . आइये जानते है कैसे आप अपने ब्लॉग को जोड़ सकते है .
- URL of Your Site – इस जगह पर आप अपने ब्लॉग के यूआरएल टाइप करे .
- उसके बाद आपको एक code मिलेगा जिसे अपने ब्लॉग में जोड़ना है, इसके लोग आप अपने थीम में edit के विकल्प में जाकर उसके header में इस code को पेस्ट करके save कर दे .
- अब आपको I’ve pasted the code into my site पर tick कर देना है .
- सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको done पर क्लिक करना है .
जिसके बाद आपका blog रिव्यु के लिये जायेगा और यदि आपको अप्रूवल मिल जाता है तो आप विज्ञापन लगा कर अपने blog से पैसा ऐडसेंस द्वारा कमा सकते है .
आपके blog को अप्रूवल मिला है या नहीं इसकी जानकारी आपको ईमेल द्वारा दे दी जाएगी .
आज आपने Google Adsense Account Kaise Banaye इसके बारे में एक-एक स्टेप में जानी पूरी जानकरी .
उम्मीद करते है आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी होगी और आप समझ गए होंगे की आपको Google Adsense Account कैसे बनाना है और आप आसानी से बना लेंगे, यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमे comment करके पूछ सकते है .
दोस्तों यदि आपको हमारी Google Adsense Account Kaise Banaye जानकरी अच्छी लगी हो, तो इसे शेयर जरुर करे .