Full Form of GNM, GNM Kya Hai, Taiyari Kaise Kare, GNM Full Form in Hindi – दोस्तों आज हम जानेंगे जीएनएम के बारे में जीएनएम क्या है , जीएनएम का पूरा नाम क्या है , जीएनएम कैसे करे , जीएनएम कोर्स करने के लिये की योग्यता होनी चाहिये , जीएनएम कितने वर्ष का कोर्स है , जीएनएम कहाँ से करे , जीएनएम का syllabus क्या है , जीएनएम के बाद क्या करे , GNM से सम्बंधित और भी जरुरी जानकरी को हम जानेंगे .
Contents
- 1 GNM Full Form In Hindi
- 2 GNM Kya Hai
- 2.0.1 GNM Course Kaise Kare
- 2.0.2 Qualification For GNM Course / शैक्षणिक योग्यता
- 2.0.3 Age Limit For GNM Course / आयु सीमा
- 2.0.4 GNM कोर्स कितने वर्ष का है
- 2.0.5 Selection Process For GNM Course / चयन प्रक्रिया
- 2.0.6 GNM Course के लिये Entrance Exam List
- 2.0.7 GNM कोर्स फीस
- 2.0.8 GNM कोर्स Syllabus
- 2.0.9 GNM कोर्स कहाँ से करे
- 2.0.10 Top 10 College For GNM Course
- 2.0.11 GNM के बाद रोजगार के अवसर
- 2.0.12 GNM Ki Salary
- 2.0.13 Conclusion
GNM Full Form In Hindi
जीएनएम का हिन्दी में पूरा नाम
सामान्य पोषण एवं दाई
GNM Ka Full Form
GNM Full Form In Medical
GENERAL NURSING AND MIDWIFERY
GNM Kya Hai
GNM एक Nursing Diploma कोर्स है . यह Course व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों की देखभाल के प्रावधान पर केन्द्रित है . इस Course को Complete करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिलता है जिससे आप रजिस्टर्ड नर्स बन जाती हैं .GNM कोर्स में छात्राओं दौरान स्त्री की मदत करना आदि की जानकारी दी जाती है .
GNM का पाठ्यक्रम अनिवार्य रूप से योग्य और प्रशिक्षित जनरल नर्सों की बढ़ोतरी करना है, जो उपचार उद्योग में प्रारंभिक स्तर की स्थिति के लिए प्रभावी रूप से चिकित्सा समुदाय के हिस्से के रूप में काम कर सकते हैं .
GNM Course Kaise Kare
जीएनएम कोर्स करने के लिये उम्मीदवार को कुछ योग्यताओं के साथ प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करना पड़ता है , जिसके बारे में आइये विस्तार से जानते है .
Qualification For GNM Course / शैक्षणिक योग्यता
जीएनएम कोर्स करने के लिये उम्मीदवार को किसी भी बोर्ड से 12th Physics, Chemistry, Biology विषय से 50% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है , कुछ संस्थाओं में कम से कम 40% प्राप्त अंको पर और 12th किसी भी स्ट्रीम से पास छात्रा का भी एडमिशन ले लिया जाता है .
Age Limit For GNM Course / आयु सीमा
GNM कोर्स के लिये उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गयी है .
GNM कोर्स कितने वर्ष का है
GNM कोर्स 3 वर्ष का होता है , इसके अतिरिक्त 6 महीने का इंटर्नशिप भी होता है , जो पूरा course कम्पलीट हिने में 3 वर्ष 6 महीने के समय लगता है .
Selection Process For GNM Course / चयन प्रक्रिया
GNM कोर्स करने के लिये अधिकांश संस्थान Entrance Exam आयोजित करते है जिसमे प्राप्त अंको के आधार पर एडमिशन दिया जाता है . प्रवेश प्रक्रिया आम तौर पर सभी संस्था के अलग-अलग होते है .कुछ संस्थान 10+2 स्तर पर उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर प्रत्यक्ष प्रवेश भी प्रदान करते हैं .
GNM Course के लिये Entrance Exam List
- एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
- जेआईपीएमईआर नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
- बीएचयू नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
- पीजीआईएमईआर नर्सिंग
- एमसीडी नर्सिंग प्रवेश
- केआईएमएस विश्वविद्यालय नर्सिंग प्रवेश
- आरयूएचएस नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
- एमजीएम सीईटी नर्सिंग
- उत्तराखंड नर्सिंग प्रवेश
GNM कोर्स फीस
GNM कोर्स के लिये सभी संस्था के अलग-अलग फीस निर्धारित होती है , यदि आप किसी सरकारी college से GNM कोर्स करती है , तो आपका ये कोर्स लगभग 80 हजार से 1 लाख में complete हो जायेगा और किसी प्राइवेट college में लगभग 4 से 7 लाख रूपये तक देना पड़ सकता है .
GNM कोर्स Syllabus
GNM कोर्स 3 वर्ष का होता है , जिसमे प्रत्येक वर्ष का syllabus अलग-अलग होता है , आइये जानते है .
First Year Subjects
- Microbiology
- Anatomy And Physiology
- Fundamentals Of Nursing
- Community Health Nursing
- First Aid
- Health Education
- Sociology
- Personal And Environmental Hygiene
- Nutrition
- Psychology
Second Year Subjects
- Pharmacology
- Medical Surgical Nursing
- Psychiatric Nursing
Third Year Subjects
- Advanced Community Health Nursing
- Pediatric Nursing
- Midwifery And Gynecology
GNM कोर्स में Theoretical Knowledge के अतिरिक्त आपको Practical Knowledge की जानकारी हिना भी जरूरी है होता है , जिसके लिये इस Courses को पूरा करने के बाद छात्रों को 6 महीने की लंबी Internship करनी होती है जिसमें वार्ड मैनेजमेंट, Patient की देखभाल और क्लिनिकल नर्सिंग प्रैक्टिस आदि इस Internship Program के Part होते है .
GNM कोर्स कहाँ से करे
जीएनएम कोर्स करने के लिये आपके पास दो विकल्प होते है , पहला आप किसी अच्छे सरकारी college से करे जहाँ पर आपको कम पैसे में अच्छी जानकारी प्राप्त होगी , और दूसरा विकल्प आपके लिये प्राइवेट college है , लेकिन इसके लिये आपको ज्यादा पैसा देना पड़ेगा , जो सबके लिये संभव नहीं हो सकता है .
Top 10 College For GNM Course
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय – [बीएचयू], वाराणसी वाराणसी, उत्तर प्रदेश
- सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज – [एएफएमसी], पुणे पुणे, महाराष्ट्र
- सरकारी मेडिकल कॉलेज – [जीएमसी], नागपुर नागपुर, महाराष्ट्र
- जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – [जेआईपीएमईआर], पांडिचेरी, पुडुचेरी
- सरकारी मेडिकल कॉलेज / राजिंद्र अस्पताल- [जीएमसीपी], पटियाला
- मद्रास मेडिकल कॉलेज – [एमएमसी], चेन्नई चेन्नई, तमिलनाडु
- श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय, चेन्नई चेन्नई, तमिलनाडु
- आंध्र युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी विशाखापत्तनम
- भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय – [बीवीयू], पुणे पुणे, महाराष्ट्र
- आयुष और स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय – [एएचएसयू], रायपुर रायपुर, छत्तीसगढ़
GNM के बाद रोजगार के अवसर
GNM कोर्स करने के बाद आपके आपके पास रोजगार के कई अवसर होते है . जैसे –
- कानूनी नर्स सलाहकार
- नैदानिक नर्स विशेषज्ञ
- प्रोफेसर
- फोरेंसिक नर्स
- यात्रा नर्स
GNM Course करने के बाद आप किसी भी Private या सरकारी हॉस्पिटल में जॉब के लिए Apply कर सकते है .
GNM Ki Salary
GNM के पद का वेतन सभी अस्पतालों में अलग-अलग हो सकती है . एक fresher के तौर पर नर्स की salary लगभग 15 से 20 हजार एक महीने की हो सकती है , जो अनुभव के साथ-साथ बढता रहता है .
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना जीएनएम कोर्स के बारे में GNM Kya Hai , GNM Full Form In Hindi क्या है , जीएनएम कैसे करे , जीएनएम कोर्स करने के लिये की योग्यता होनी चाहिये , जीएनएम कितने वर्ष का कोर्स है , जीएनएम कहाँ से करे , जीएनएम का syllabus क्या है , जीएनएम के बाद क्या करे , GNM से सम्बंधित और भी जरुरी जानकरी को हमने जाना .
यह भी जानें…
- ANM क्या है , ANM full form क्या है , ANM कोर्स कैसे और कहाँ से करे .
- B Pharma क्या है , B Pharma full form क्या है , B Pharma कैसे करे .
उम्मीद करते है आपको GNM Kya Hai , GNM Full Form In Hindi और जीएनएम कोर्स से सम्बंधित सभी जानकारी पूरी तरह से समझ में आ गया होगा ,यदि आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है , comment करके हमे जरुर बतायें .
sir/mam GNM Nurse karke job mil jaegi direct ya uske baad bhi koi process hai?
Course ke baad aapko Vacancy ki jankari karni hogi Government ya Private Hospital ke liye jiske baad aapko Exam ya Interview ke baad select kiya jayega