DP Full Form – Display Picture होता है और DP को हिंदी में प्रदर्शित चित्र कहा जाता है . DP को कुछ लोग सोशल मीडिया की भषा में प्रोफाइल पिक्चर भी
कहते है . DP शब्द बहुत ही पुराना शब्द है, ये शब्द आज से लगभग 35 से 40 वर्ष पुराना है . जब लोग चैटिंग शुरू किये थे तभी से लोग अपना अकाउंट बनाने लग गए है और वो तभी से DP को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में जानने लग गए है .
Facebook, WhatsApp और भी कई सोशल साईट जब से आयी है तब से ये वर्ड लोगो के बीच में कुछ ज्यादा ही पोपुलर हो गया है .
DP Full Form
1: DP
“DISPLAY PICTURE”
“प्रदर्शित चित्र”
2:DP
“DATA PROCESSING”
“डेटा प्रोसेसिंग”
कंप्यूटर विज्ञान की भाषा में DP का फुल फॉर्म Data Processing होता है . कंप्यूटर में यह एक साधारण प्रकिया होती है, जिसमे कुछ सॉफ्टवेयर का use करके डाटा प्रोसेसिंग की जाती है .