CID Full form in Hindi, Officer Kaise Bane, Exam Syllabus, Qualification, Salary – दोस्तों आज हम जानेंगे सीआईडी के बारे में , सीआईडी क्या है , सीआईडी का पूरा नाम क्या है , सीआईडी कैसे बने , सीआईडी बनने के लिये क्या योग्यता होनी चाहिये , सीआईडी के लिये चयन प्रक्रिया क्या है , सीआईडी ऑफिसर की salary कितनी होती है , सीआईडी ऑफिसर के पोस्ट से सम्बंधित और जरुरी जानकरी को हम जानेंगे .
Contents
CID Full Form In Hindi
सीआईडी का हिन्दी में पूरा नाम
अपराधशील खोज विभाग / अपराध जांच विभाग
CID Ka Full Form
CID Full Form in Police / English
Criminal Investigation Department
CID Kya Hai
CID भारतीय राज्य पुलिस की एक अपराध जांच एजेंसी और खुफिया शाखा है . CID भारत की राज्य Police का Crime investigation Department है . यह पुलिस संगठन के सबसे महत्वपूर्ण इकाइयों में से एक है , CID किसी भी अपराध की जांच बहुत गंभीरता से करता है , CID विशेष श्रेणी के मामले और सरकार और DGP (पुलिस महानिदेशक) द्वारा सौंपे गए मामलों की जांच करता है . इसका नेतृत्व Additional Director General of Police (ADGP) करते है , जिन्हें पुलिस महानिरीक्षक (IGP) द्वारा सहायता प्रदान की जाती है .
CID की स्थापना 1 अप्रैल 1906 को ब्रिटिश सरकार द्वारा की गयी थी . CID का मुख्यालय पुणे में स्थित है . CID विभाग Member कोई विशेष वर्दी न पहन कर सामान्य कपड़े में ही रहते हैं , जिससे वो अपराधिक मामलो की जाँच लोगों के बीच में रहकर आसानी से कर सके .
CID Officer Kaise Bane
CID ऑफिसर बनने के लिये उम्मीदवार को UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना पड़ेगा . CID Officer बनने के लिए आपके पास तेज दिमाग और किसी भी काम को सुलझाने की समझ होना चाहिये .
Qualification For CID Officer / शैक्षणिक योग्यता
CID officer के लिये उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए .
Age Limit For CID Officer / आयु सीमा
- CID Officer के लिये सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 20 से 27 वर्ष रखी गई है .
- CID Officer के लिये OBC वर्ग के उम्मीदवार के लिए 20 से 30 वर्ष आयु सीमा होना चाहिए .
- CID Officer के लिये SC/ST Category उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 20 से 32 वर्ष निर्धारित किया गया है .
CID Officer के लिए शारीरिक मानदंड
ऊंचाई
- पुरुषों के लिए – 165 सेमी होना चाहिये
- महिलाओं के लिए -150 सेमी होना चाहिये
- छाती-76 सेंटीमीटर, फुलाकर होना चाहिये
नेत्र-दृष्टि (चश्मा के साथ या बिना) -डिस्टेंट विजन: 6/6 एक में और दूसरी में 6/9
पास की दृष्टि: एक आँख में 0.6 और अन्य आँख में 0.8
अन्य
- CID Officer बनने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं .
- पुरुष और महिला दोनों इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं .
- CID अन्य कई रैंक होते है जिसके लिये आप 12th pass करने के बाद भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं .
How Many Time Attempts of CID Officer Exam / कितनी बार प्रयास कर सकते है
IAS की तरह CID officer बनने के लिए भी सभी वर्गों की अलग अलग सीमाएं निर्धारित की गयी है .
- सामान्य श्रेणी के लिए – 4 प्रयास
- ओबीसी श्रेणी के लिए – 7 प्रयास
- एससी/एसटी श्रेणी के लिए – कोई सीमा नहीं
CID Officer Selection Process / चयन प्रक्रिया
CID Officer का चयन प्रक्रिया की 3 Process में होती है .
- लिखित परीक्षा
- भौतिक परीक्षण
- साक्षात्कार
1. प्रारम्भिक परीक्षा ( PRELIMINARY EXAM )
CID ऑफिसर के लिये लिखित परीक्षा पहला चरण होता है जिसकी परीक्षा 200 अंको की होती है और इसको solve करने के लिये 2 घंटे का समय दिया जाता है .
2. मुख्य परीक्षा ( MAIN EXAM )
लिखित परीक्षा में सफल हुये उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में अवसर प्रदान किया जाता है . ये परीक्षा 400 अंको का होता है , जिसके लिये 4 घंटो का समय दिया जात हैं .
3. साक्षात्कार ( INTERVIEW )
प्रारम्भिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा मे सफल घोषित हुए उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिये बुलाया जाता है , जोकि 100 अंको का होता हैं .
CID Officer Exam Syllabus
यह दो भागों में विभाजित है , भाग 1 और भाग 2
भाग 1
पहला भाग में 200 Marks का Question Paper होता है , जिसको solve करने के लिये 2 घंटे का समय दिया जाता है , इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होता है जिसके लिये 1 प्रश्न का गलत answer देने पर 0.25 Marks प्राप्त अंको में से कम कर दिए जाते है .
इसमें सामान्य इंटेलिजेंस + रीज़निंग शामिल है
सामान्य जागरूकता
संख्यात्मक योग्यताएं
अंग्रेजी समझ
भाग 2
ये प्रश्न पत्र 400 अंको का होता है , जिसको solve करने के लिये 4 घंटे का समय दिया जाता है .इसमें एक प्रश्न का गलत जवाब देने पर 0.50 अंक प्राप्त अंको में से कम कर दिया जाता है .
इसमें अंकगणितीय क्षमता (100 प्रश्न, 2 घंटे)
अंग्रेजी भाषा और समझ (200 प्रश्न, 2 घंटे)
CID Officer Ki Salary
रैंक के अनुसार वेतनअलग-अलग है जो 8,000 से 25,000 रुपये के बीच होती है . वेतन के अतिरिक्त, सिविल सेवर्स विभिन्न भत्ता प्राप्त करते हैं . जैसे कि ग्रेड वेतन, महंगाई भत्ता, छुट्टी यात्रा भत्ता, चिकित्सा और आवास आदि दिया जाता है .
CID के लिए रैंक
- अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ADGP)
- पुलिस महानिरीक्षक (IGP)
- महा उपनिरक्षिक (DIG)
- पुलिस अधिक्षक (SP)
- पुलिस उप अधिक्षक (Dy,S.P.)
- इंस्पेक्टर
- अधीक्षक (सुपी्रटेंडेंट)
- अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर)
- सहायक अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर)
- सिपाही (कांस्टेबल)
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना CID ऑफिसर के पोस्ट के बारे में CID Full Form In Hindi , CID Officer Kaise Bane , सीआईडी बनने के लिये क्या योग्यता होनी चाहिये , सीआईडी के लिये चयन प्रक्रिया क्या है , सीआईडी ऑफिसर की salary कितनी होती है , सीआईडी ऑफिसर के पोस्ट से सम्बंधित और जरुरी जानकरी को हमने जाना .
यह भी जानें…
उम्मीद करते है आपको CID Full Form In Hindi , CID Officer Kaise Bane और CID ऑफिसर के पद से जुड़ी सभी जानकरी आपको पूरी तरह समझ में आ गया होगा , यदि आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे comment करके जरुर बतायें .