Full Form of ANM, ANM Kya Hai in Hindi, ANM Full Form in Hindi – दोस्तों आज हम जानेंगे एएनएम के बारे में , एएनएम क्या है , ANM Ka Full Form Kya Hai , एएनएम कैसे करे , एएनएम करने के लिये क्या योग्यता होनो चाहिये , एएनएम के लिये कितनी फीस लगती है , एएनएम कहाँ से करे , एएनएम का syllabus क्या है , एएनएम का वेतन कितना होता है , एएनएम से सम्बंधित और भी जरुरी जानकरी को हम जानेंगे .
ANM Full Form In Hindi
एएनएम का हिन्दी में पूरा नाम क्या है
सहायक नर्स मिडवाइफरी
ANM Ka Full Form
ANM Full Form In Nursing
Auxiliary Nurse Midwifery
ANM Kya Hota Hai in Hindi
ANM एक diploma का कोर्स होता है , जो सिर्फ लड़कियों के लिये होता है . इस कोर्स को करने के दौरान छात्रों को चिकित्सा से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है . ANM कोर्स में छात्रों को , मरीजों के इलाज में काम आने वाली वस्तुओं के रख रखाव, इनके बारे में जानकारी और इसको कैसे उपयोग किया जाता है , और डॉक्टर द्वारा इलाज करते समय कैसे उनकी मदद करनी है , ये सब जानकारी दी जाती है .
ANM का कोर्स करने के बाद गाँवों में अधिक नौकरी मिलती है, जैसे टिका लगाने का काम, मरीज़ों की देखरेख करना, और प्रसूति देखभाल करना आदि है .
GNM क्या है, इसके लिये क्या योग्यता होनी चाहिये, कैसे इसको करे.
ANM Kaise Kare
ANM कोर्स करने के लिये छात्रा के पास कुछ योग्यता होनी चाहिये तभी आप ये कोर्स कर सकती है , आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है .
Qualification For ANM / शैक्षणिक योग्यता
ANM कोर्स करने के लिये अभ्यार्थी को 10वी कम से कम 45% अंको के साथ विज्ञान विषय के साथ पास होना अनिवार्य है .
AGE Limit For ANM / आयु सीमा
ANM कोर्स के लिये उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित किया गया है .
ANM Course Duration
ANM 2 वर्ष का कोर्स होता है .
Selection Process of ANM / चयन प्रक्रिया
ANM कोर्स के लिये उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है , जिसमें आपके पाठ्यक्रम के लिए सामान्य योग्यता का परीक्षण लिया जाता है .प्रवेश परक्रिया आमतौर पर कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा अलग-अलग होती है .
कुछ संस्थान 10+2 स्तर पर उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर प्रत्यक्ष प्रवेश भी प्रदान करते हैं .
ANM के लिये प्रवेश परीक्षा
- केआईएमएस विश्वविद्यालय नर्सिंग प्रवेश
- जेआईपीएमईआर नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
- एडेश विश्वविद्यालय नर्सिंग प्रवेश
- पीजीआईएमईआर नर्सिंग
- एम्स नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
- भारतीय सेना नर्सिंग और जीएनएम
- बीएचयू नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
- नेइग्रिह्म्स नर्सिंग
ANM कोर्स की फीस
ANM कोर्स के लिये सभी इंस्टीट्यूट में अलग-अलग फीस निर्धारित रहती है . यदि आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते है तो आप इस कोर्स को 70,000 से 10,0000 तक की फीस में कर सकते हैं . इस कोर्स के लिए हर प्राइवेट कॉलेज में अलग-अलग फीस होती है. प्राइवेट कॉलेज इस कोर्स के लिए 5,00,000 तक की फीस ले सकते हैं .
ANM Ka Syllabus
ANM कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसका syllabus इस प्रकार है .
1st Year Syllabus
- Health Promotion ( स्वास्थ्य संवर्धन )
- Community Health Nursing ( सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग )
- Primary Health Care Nursing ( प्राथमिक हेल्थकेयर नर्सिंग ) , रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य की बहाली .
- Child Health Nursing ( बाल स्वास्थ्य नर्सिंग )
2nd Year Syllabus
- Midwifery ( दाई का काम )
- Health Center Management ( स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन )
Top 10 College for ANM Course
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर, तमिलनाडु
- जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – जेआईपीएमईआर] पुडुचेरी
- सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज – [एएफएमसी] पुणे, महाराष्ट्र
- मद्रास मेडिकल कॉलेज – [एमएमसी] चेन्नई, तमिलनाडु
- आंध्र युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी विशाखापत्तनम
- श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय, चेन्नई, तमिलनाडु
- एसआरएम विश्वविद्यालय कट्टनकुलथुर कैंपस – [एसआरएम], कांचीपुरम, तमिलनाडु
- कालीकट विश्वविद्यालय, कालीकट, केरल
- भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय – [बीवीयू], पुणे, महाराष्ट्र
- पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट – [आईपीजीएमईआर], कोलकाता .
ANM के बाद रोजगार के अवसर
- सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मचारी
- मूल स्वास्थ्य कर्मचारी
- गमीण स्वास्थ्य केंद्र
- ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मचारी
- सरकारी अस्पतालों
- वृद्धावस्था घर
- गैर सरकारी संगठनों
- मेडिकल कॉलेज
- सरकारी दवाएं
- स्व क्लिनिक
- निजी अस्पताल
- चिकित्सा सामग्री लेखन
- मेडिकल लैब्स
- सामुदायिक हेल्थकेयर केंद्र
- होम नर्स
ANM का वेतन
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल या क्लिनिक में काम कर सकती है और सामान्यता 10,000 से 15,000 महीने तक की कमाई कर सकती है आप सरकारी नौकरी भी पा सकती है उसमे सैलरी कम से कम 30,000 तक महीने होती है .
Conclusion
दोस्तों आज हमने जाना ANM कोर्स के बारे में ANM Full Form In Hindi , ANM Kya Hai In Hindi , एएनएम कैसे करे , एएनएम करने के लिये क्या योग्यता होनो चाहिये , एएनएम के लिये कितनी फीस लगती है , एएनएम कहाँ से करे , एएनएम का syllabus क्या है , एएनएम का वेतन कितना होता है , एएनएम से सम्बंधित और भी जरुरी जानकरी को हमने जाना .
यह भी जानें…
- B Pharma क्या है , B Pharma full form क्या है , B Pharma कैसे और कहाँ से करे .
- BAMS क्या है , BAMS full form क्या है , BAMS कैसे और कहाँ से करे .
उम्मीद करते है आपको ANM Kya Hai In Hindi , ANM Full Form In Hindi और ANM से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी , यदि आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है , तो हमे comment करके जरुर बतायें .
Hi, Very Good Article
Thank You For sharing. Keep Up The Good Work
☆ Thank You So Much ☆
Very good articles
Thanks for help and shared